शीर्ष 6 कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,801 करोड़ रुपए घटा

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 03:24 PM (IST)

मुंबई:  गत सप्ताह बीएसई के सेंसेक्स में 6 अंक की गिरावट के बीच बाजार की शीर्ष 10 में से 6 कंपनियों का बाजार पूँजीकरण (एमकैप) 1,800.90 करोड़ रुपए घट गया।  सॉफ्टवेयर सेवा प्रदाता कंपनी टीसीएस ने सर्वाधिक 44,344. 48 करोड़ रुपए का नुकसान उठाया। सप्ताहांत पर इसका बाजार पूंजीकरण घटकर 414,784.93 करोड़ रुपए रह गया। इसके अलावा एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 17,344.55 करोड़ रुपए घटकर  201,402. 74 करोड़ रुपए, इंफोसिस का 11,243.55 करोड़ रुपए घटकर 211,743.84 करोड़ रुपए, हिंदुस्तान यूनिलिवर (एचयूएल) का 10,063.88 करोड़ रुपए घटकर 173,336.76 करोड़ रुपए , आईटीसी का 7,390.1 करोड़ रुपए लुढककर 294,395.81 करोड़ रुपए तथा रिलायंस इंडस्ट्रीज (आरआईएल) का 1,414.25 करोड़ रुपए के नुकसान के साथ 324,791.58 करोड़ रुपए हो गया।  

एमकैप में सबसे अधिक बढ़त सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक भारतीय स्टेट बैंक(एसबीआई) में देखी गई। एसबीआई का बाजार पूंजीकरण 23,327.15 करोड़ रुपए बढकर 211,846.1 करोड़ रुपए हो गया। इसके अलावा एचडीएफसी बैंक का एमकैप 8,157.66 करोड़ रुपए बढ़कर 325,210.41 करोड़ रुपए, कोल इंडिया (सीआईएल) का 5,432.07 करोड़ रुपये बढ़कर 204,713.37 करोड़ रुपए और तेल एवं गैस खनन कंपनी ओएनजीसी का 3,165.53 करोड़ रुपए बढ़कर 233,864.32 करोड़ रुपए हो गया। सबसे अधिक नुकसान के बावजूद एमकैप में टीसीएस ने अपना शीर्ष स्थान बरकरार रखा है। उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, आरआईएल, आईटीसी, ओएनजीसी, एसबीआई इंफोसिस, सीआईएल, एचडीएफसी और एचयूएल का स्थान है। 


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News