जानिए 500 और 2000 रुपए के नए नोट में क्या है खास

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 09:44 PM (IST)

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार को राष्ट्र को संबोधित करते हुए सीमा पार से आ रहे जाली नोटों पर लगाम लगाने के लिए बड़ा कदम उठाया। मोदी ने 500 और 1000 के नोट को तत्काल प्रभाव से बंद करने के निर्देश दिए। पीएम मोदी के संबोधन के बाद आर.बी.आई की तरफ से 500 और 2000 रुपए का नोट जारी कर दिया गया है। आरबीआई ने कहा कि नए नोट आज रात से जारी हो जाएगे।

PunjabKesari

जिसे तस्वीर में देखा जा सकता है। यह नोट पुराने 500 के नोट से बिल्कुल भिन्न है। रूप से लेकर इस नोट का रंग तक में बदलाव देखा जा सकता है। 500 रुपए के नोट में एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर लगी है और दूसरी तरफ लाल किले की तस्वीर लगी है, इसके साथ ही स्वच्छ भारत अभियान का लोगो भी लगा है। 

PunjabKesari
वहीं 2000 रुपए के नोट में एक तरफ महात्मा गांधी की तस्वीर लगी है वहीं दूसरी तरफ मंगलयान की तस्वीर को दर्शाया गया है। इसके साथ स्वच्छ भारत का लोगो के साथ उसके नीचे एक कदम सफलता की तरफ लिखा गया है। 

PunjabKesari

इसके साथ ही आपको बता दें कि 50 दिन के भीतर आपको अपनी जेब या एटीएम में रखे 500 और 1000 के पुराने नोटों को बैक में जमा करवाना होगा। कल देशभर में सभी बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही 9-10 नवंबर को एटीएम भी बंद रहेंगे। एक दिन में एटीएम से आप 2000 रुपए ही रोजाना निकलवा सकेंगे। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News