म्यूचुअल फंड निवेश पर शुल्क कम करेगा सेबी, बढ़ेगी मांग

punjabkesari.in Thursday, Mar 29, 2018 - 04:40 PM (IST)

मुंबईः  भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड( सेबी) ने म्यूचुअल फंड योजनाओं पर लिए जाने वाले अतिरिक्त खर्च को0.15 प्रतिशत घटा दिया है। इससे ऐसे उत्पादों की निवेशकों तक पहुंच बढ़ सकेगी। सेबी ने कहा कि आंकड़ों तथा म्यूचुअल फंड सलाहकार समिति की सिफारिशों के आधार पर बोर्ड ने अधिकतम अतिरिक्त खर्च को किसी योजना के लिए0.20 प्रतिशत से घटाकर0.05 प्रतिशत कर दिया है।

सेबी के चेयरमैन अजय त्यागी ने निदेशक मंडल की बैठक के बाद संवाददाताओं से कहा कि इस कदम से म्यूचुअल फंड में निवेश की लागत घटेगी। वर्ष 2012 में सेबी ने म्यूचुअल फंड कंपनियों को अपनी योजनाओं की दैनिक शुद्ध संपत्तियों पर0.20 प्रतिशत का अतिरिक्त खर्च वसूलने की अनुमति दी थी। यह अतिरिक्त खर्च म्यूचुअल फंड कंपनियां योजना से बाहर निकलने की सुविधा के एवज में वसूलती हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News