दिल्ली में ''भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले'' में हिस्सा लेगा सेबी
punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2022 - 02:55 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) वित्तीय साक्षरता और निवेशक शिक्षा को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सोमवार से देश की राजधानी में शुरू हो रहे भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले में हिस्सा लेगा। बाजार नियामक ने एक बयान में कहा कि इस 14-दिवसीय मेले में बाजार अवसंरचना संगठनों और उद्योग संगठनों की तरफ से बाजार विशेषज्ञों के टॉक शो, क्विज, स्किट और मपेट विजुअल शो के साथ निवेशक जागरूकता अभियान चलाए जाएंगे। इसके अतिरिक्त, सेबी के शिकायत निपटान मंच स्कोर्स का प्रदर्शन और महत्वपूर्ण निवेशक-अनुकूल नीतियों तथा उपकरणों का प्रदर्शन भी किया जाएगा। इसके अलावा निवेशकों को भारतीय प्रतिभूति बाजार के बारे में जानकारी भी दी जाएगी।
नियामक ने रविवार को एक बयान में कहा, ''सेबी 14-27 नवंबर 2022 तक नई दिल्ली में होने वाले 41वें भारत अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेले (आईआईटीएफ- 2022) में 'भारत का शेयर बाजार' नाम से एक स्टॉल स्थापित कर रहा है।'' इस साल के व्यापार मेले का विषय 'निवेश का अमृतकाल' है।