बढ़त के साथ बाजार बंद, सेंसेक्स 78,507 और निफ्टी 23,742 के स्तर पर
punjabkesari.in Wednesday, Jan 01, 2025 - 03:33 PM (IST)
मुंबईः नए साल के दिन शेयर बाजार में आज यानी 1 जनवरी को बढ़त देखने को मिली। सेंसेक्स 368 अंक की तेजी के साथ 78,507 के स्तर पर जबकि वहीं निफ्टी 98 अंक बढ़त के साथ 23,742 के स्तर पर बंद हुआ।
इससे पहले सेंसेक्स करीब 600 अंक की बढ़त के साथ 78,739 के स्तर पर था, वहीं निफ्टी में भी 168 अंक से ज्यादा की तेजी रही, ये 23,813 के स्तर पर कारोबार कर रहा था।
कल सेंसेक्स में रही थी 109 अंक की गिरावट
इससे पहले साल 2024 के आखिरी कारोबारी दिन यानी 31 दिसंबर को सेंसेक्स 109 अंक की गिरावट के साथ 78,139 के स्तर पर बंद हुआ था। वहीं, निफ्टी बिना किसी बदलाव के 23,644 के स्तर पर बंद हुआ था।