SEBI के नोटिस के बाद 5 दिन से Anil Ambani की इस कंपनी के शेयर में नहीं हो रही ट्रेडिंग
punjabkesari.in Saturday, Nov 02, 2024 - 05:04 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः अनिल अंबानी (Anil Ambani की कंपनी रिलायंस होम फाइनेंस (Reliance home finance) के शेयरों की वर्तमान में ट्रेडिंग बंद है। इसके शेयर 4.28 रुपए पर बंद हुए थे। इसका लास्ट बंद प्राइस 28 अक्टूबर का है। इसके बाद से इसकी ट्रेडिंग बंद है। बता दें कि बाजार नियामक SEBI ने बीते सप्ताह बुधवार को रिलायंस होम फाइनेंस की प्रमोटर यूनिट समेत छह यूनिट को नोटिस देकर 154.50 करोड़ रुपए का भुगतान करने को कहा। यह नोटिस कंपनी को फंड की हेराफेरी को लेकर दिया गया है।
यह भी पढ़ें: दिवाली पर एक झटके में कमाए ₹9,00,23,23,77,970, जानिए किस रईस पर मेहरबान हुई लक्ष्मी
नोटिस की प्रमुख बातें
भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने इन इकाइयों को 15 दिन के भीतर भुगतान करने को कहा है। ऐसा करने में विफल रहने पर संपत्ति और बैंक खाते कुर्क करने की चेतावनी दी है।
शामिल इकाइयां: जिन इकाइयों को नोटिस भेजा गया है, उनमें शामिल हैं...
- क्रेस्ट लॉजिस्टिक्स एंड इंजीनियर्स प्राइवेट लिमिटेड (अब सीएलई प्राइवेट लिमिटेड)
- रिलायंस यूनिकॉर्न एंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड
- रिलायंस एक्सचेंज नेक्स्ट लिमिटेड
- रिलायंस कमर्शियल फाइनेंस लिमिटेड
- रिलायंस बिजनेस ब्रॉडकास्ट न्यूज होल्डिंग्स लिमिटेड
- रिलायंस क्लीनजेन लिमिटेड
जुर्माना: SEBI ने हर इकाई से 25.75 करोड़ रुपए का भुगतान करने का निर्देश दिया है, जिसमें ब्याज और वसूली लागत शामिल है।
यह भी पढ़ें: 3496 करोड़ का ऑर्डर मिलने के बाद 1 महीने के हाई पर पहुंचा इस कंपनी का शेयर, 1 साल में दिया 121% रिटर्न
पूर्व सीईओ और अनिल अंबानी पर कार्रवाई
इस वर्ष अगस्त में, SEBI ने अनिल अंबानी, रिलायंस होम फाइनेंस के पूर्व अधिकारियों और 24 अन्य इकाइयों को प्रतिभूति बाजार से पांच वर्षों के लिए प्रतिबंधित कर दिया था। इसके साथ ही अंबानी पर 25 करोड़ रुपए का जुर्माना लगाया गया। उन्हें किसी भी सूचीबद्ध कंपनी या बाजार नियामक के साथ पंजीकृत मध्यस्थों में प्रमुख पद पर नियुक्ति से भी रोका गया है।