सेबी ने कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की

punjabkesari.in Friday, Jun 26, 2020 - 04:20 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) ने दो कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इससे नियामक के नियामकीय कामकाज का क्रियान्वयन अधिक तेजी और दक्षता से हो सकेगा। सेबी ने शुक्रवार को सार्वजनिक सूचना में कहा है कि कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति तीन साल के लिए अनुबंध या प्रतिनियुक्ति आधार पर होगी। सेबी ने दो कार्यकारी निदेशकों की नियुक्ति के लिए आवेदन मांगे हैं। 

आवेदन करने की अंतिम तारीख 17 जुलाई, 2020 है। इन पदों के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवारों के पास प्रतिभूति बाजार की समस्याओं के समाधान का कम से कम 20 साल का अनुभव होना चाहिए। या फिर उन्हें विधि, जांच, वित्त, अर्थशास्त्र और लेखा का विशेष ज्ञान या अनुभव होना चाहिए। 

सेबी ने कहा है कि आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 30 जून, 2020 तक 40 साल से कम और 55 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। फिलहाल सेबी के कार्यकारी निदेशकों की संख्या आठ है। इससे पहले जनवरी में बबीता रायडू ने सेबी के कार्यकारी निदेशक का पद संभाला था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News