एसबीआई लाइफ में 2.1 फीसदी हिस्सेदारी बेचेगा SBI

punjabkesari.in Friday, Jun 12, 2020 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक अपनी अनुषंगी एसबीआई लाइफ में कम से कम दो फीसदी से अधिक हिस्सेदारी 1,522.50 रुपए में बेचेगा। न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी (एमपीएस) नियमों के अनुपालन के तहत यह हिस्सेदारी बेची जा रही है। साथ ही बैंक बॉन्ड के जरिए 1.5 अरब डॉलर जुटाने पर भी निर्णय करेगा। भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति (ईसीसीबी) की बैठक में यह निर्णय किया गया।  

एसबीआई ने शेयर बाजार के दी सूचना में कहा कि, 'केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने न्यूनतम सार्वजनिक हिस्सेदारी 25 फीसदी के नियम का अनुपालन करने के लिए एसबीआई लाइफ में 2,10,00,000 इक्विटी शेयर बेचने को मंजूरी दे दी। यह 2.1 फीसदी हिस्सेदारी के बाद बराबर है। यह हिस्सेदारी शेयर बाजार व्यवस्था के तहत बिक्री पेशकश के जरिए बेची जाएगी।'

इस बीच, एसबीआई लाइफ ने अलग से शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि प्रवर्तक एसबीआई ने हिस्सेदारी बिक्री के लिए न्यूनतम मूल्य 725 रुपए प्रति शेयर तय किया है। एसबीआई लाइफ ने कहा कि गैर-खुदरा निवेशकों के लिए बिक्री शुक्रवार को होगी। खुदरा के लिए बिक्री 15 जून को होगी। 

इसके अलावा बैंक के ईसीसीबी ने बॉन्ड के जरिए 1.5 अरब डॉलर जुटाने के प्रस्ताव पर जांप-परख और निर्णय लेने को भी मंजूरी दी है। बैंक ने कहा कि प्रस्तावित पूंजी सार्वजनिक और निजी नियोजन अधार पर अमेरिकी डॉलर या किसी अन्य परिवर्तन मुद्रा में 2020-21 में जुटाई जाएगी।
 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News