SBI के ग्राहकों को झटका! बैंक ने महंगा किया लोन, अब ये हैं नई दरें
punjabkesari.in Monday, Jul 15, 2024 - 11:18 AM (IST)
बिजनेस डेस्कः देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने करोड़ों ग्राहकों को तगड़ा झटका दिया है। बैंक ने विभिन्न कर्ज को महंगा करने का ऐलान किया है। SBI ने आज MCLR लोन दरों को बढ़ा दिया है। MCLR वह दर होती है जिससे कम ब्याज पर बैंक कस्टमर को लोन नहीं दे सकता। एसबीआई बैंक ने MCLR रेट को 0.10 फीसदी तक बढ़ाया है। MCLR की नई रिवाइज दरें आज 15 जुलाई 2024 से लागू हो गई हैं।
अब ये होगी MCLR रेट
एसबीआई की बेस लैंडिग रेट MCLR अब 8.10 से 9 फीसदी तक है। ओवरनाइट MCLR रेट 8.20 फीसदी हो गई है। SBI ने MCLR में 0.05 फीसदी से लेकर 0.10 फीसदी तक रेट बढ़ाया है। MCLR का सीधा असर आपके होम और कार लोन की EMI पर होता है। MCLR की दरें बढ़ने से नया लोन महंगा हो जाता है। साथ ही आपके होम और कार लोन की EMI बढ़ जाती है।
- एक महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 8.35 फीसदी किया गया।
- तीन महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.40 फीसदी किया गया।
- छह महीने के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.75 फीसदी किया गया।
- एक साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.85 फीसदी किया गया।
- दो साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 10 बीपीएस बढ़ाकर 8.95 फीसदी किया गया।
- तीन साल के लोन टेन्योर पर एमसीएलआर को 5 बीपीएस बढ़ाकर 9 फीसदी किया गया।