घाटे से उबरा SBI, कमाया 2312 करोड़ रुपए का मुनाफा

punjabkesari.in Friday, Aug 02, 2019 - 02:51 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े वाणिज्यिक बैंक भारतीय स्टेट बैंक को चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 2,312.02 करोड़ रुपए का एकल शुद्ध लाभ हुआ है। बैंक की आय बढ़ने और फंसे कर्ज की राशि में कमी आने से बैंक का मुनाफा बढ़ा है। वित्त वर्ष 2020 की पहली तिमाही में भारतीय स्टेट बैंक की ब्याज आय 5.2 फीसदी बढ़कर 22938.8 करोड़ रुपए रही। वित्त वर्ष 2019 की पहली तिमाही में बैंक की ब्याज आय 21798.4 करोड़ रुपए रही थी।

तिमाही-दर-तिमाही आधार पर भारतीय स्टेट बैंक के ग्रॉस एनपीए पिछली तिमाही के 7.53 फीसदी पर बरकरार रहा। बैंक का नेट एनपीए 3.01 फीसदी से बढ़कर 3.07 फीसदी रहा। रुपए में एनपीए की बात करें तो तिमाही आधार पर पहली तिमाही में बैंक का ग्रॉस एनपीए 1.72 लाख करोड़ रुपए से घटकर 1.68 लाख करोड़ रुपए रहा। बैंक का नेट एनपीए 65895 करोड़ रुपए से घटकर 65624 करोड़ रुपए रहा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News