SBI लाइफ 20 सितम्बर को पेश करेगी अपना IPO

Thursday, Sep 14, 2017 - 04:04 PM (IST)

लखनऊ: एस.बी.आई. लाइफ इंश्योरेंस कम्पनी लिमिटेड आगामी 20 सितम्बर को अपना प्रथम सार्वजनिक निर्गम (आई.पी.ओ.) पेश करेगी। यह शेयर नेशनल स्टाक एक्सचेंज और बंबई शेयर बाजार में सूचीबद्ध किया जाएगा। एस.बी.आई. लाइफ के अध्यक्ष (संचालन एवं अंतरराष्ट्रीय व्यापार) आनन्द पेजावर ने यहां प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि कम्पनी आगामी 20 सितम्बर को अपना आई.पी.ओ. जारी करेगी। कम्पनी 10 रुपए सममूल्य के 12 करोड़ इक्विटी शेयर पेश करेगी।

इसमें भारतीय स्टेट बैंक आठ करोड़ तथा बी.एन.पी .परिबास कार्डिफ एस.ए. चार करोड़ शेयरों की बिक्री करेगा। उन्होंने बताया कि इसमें स्टेट बैंक शेयरधारकों के लिये एक करोड़ 20 लाख शेयरों का कोटा रखा गया है। इस आई.पी.ओ. के लिए निर्धारित शेयर निर्गम पश्चात कंपनी की चुकता पूंजी के 12 प्रतिशत के बराबर होंगे। एस.बी.आई. लाइफ के क्षेत्रीय निदेशक गुरमीत भाटिया ने बताया कि इस आईपीओ के लिये आवेदन मूल्य प्रति शेयर 685 - 700 रुपए रखा गया है।

Advertising