घर खरीदारों के लिए खुशखबरी: SBI ने 30 लाख रुपए तक को होम लोन किए सस्ते

punjabkesari.in Saturday, Feb 09, 2019 - 11:23 AM (IST)

मुंबईः स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने घर खरीददारों को शुक्रवार को बड़ी खुशखबरी दी है। एसबीआई ने 30 लाख रुपए के होम लोन पर ब्याज दरों में 0.05 फीसदी की कटौती की है। स्टेट बैंक के इस निर्णय से कम और मध्यम आय वर्ग के लोगों को फायदा मिलेगा। बैंक ने यह फैैसला भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के रेपो रेट में कटौती के फैसले के एक दिन बाद लिया है। 

PunjabKesari

स्टेट बैंक के बाद अन्य बैंक घटा सकते हैं ब्याज दरें 
भारतीय रिजर्व बैंक ने गुरुवार को मौद्रिक समीक्षा बैठक में रेपो दर में 0.25 प्रतिशत की कटौती का ऐलान किया था, जिससे रेपो रेट 6.25 प्रतिशत हो गया है। रिजर्व बैंक के इस निर्णय के बाद से ही ऐसी उम्मीद थी कि बैंक ब्याज दरें घटा सकते हैं। इसकी शुरुआत सबसे पहले स्टेट बैंक ने की। ऐसा माना जा रहा है कि जल्द ही देश के अन्य बैंक भी ब्याज दरें घटा सकते हैं। 

PunjabKesari

निम्न और मध्यम आय वर्ग को होगा फायदा 
एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि देश के सबसे बड़े बैंक के नाते हमने हमेशा ग्राहकों के हित को सबसे आगे रखा है। उन्होंने कहा कि होम लोन में एसबीआई की हिस्सेदारी सबसे ज्यादा है। ऐसे में बैंक का यह निर्णय देश के उस बड़ी आबादी तक पहुंचेगा, जो निम्न और मध्यम आय वर्ग से हैं। 
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News