SBI की बड़ी सौगात, होम लोन हुआ सस्ता

punjabkesari.in Monday, May 08, 2017 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्लीः देश के सबसे बड़े सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एस.बी.आई.) ग्राहकों के लिए बड़ी सौगात लेकर आया है। एस.बी.आई. ने अपना होम लोन सस्ता कर दिया है। अपना घर खरीदने के लिए बैंकों से लोन लेने वालों को अब कम ब्याज पर पैसा मिलेगा। 30 लाख रुपए से कम रुपए का लोन लेने वालों के लिए 0.25 फीसदी फीसदी कटौती की गई है। अब 30 लाख रुपए के लोन पर ग्राहकों को 8.35 फीसदी का ब्याज देना है। पहले 8.6 फीसदी की दर से ब्याज लिया जाता था।


ऐसा नहीं है कि 30 लाख से ज्यादा लोन लेने वालों को कोई राहत नहीं दी जाएगी। 30 लाख रुपए से ज्यादा लोन लेने वालों को 0.10 फीसदी की रियायत दी गई है। इसका फायदा मौजूदा ग्राहकों को भी पहुंच सकता है। संभव है कि एस.बी.आई. को देखकर अन्य सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक और नीजि क्षेत्र के बैंक भी अपनी ब्याज दरों में कटौती करें।


 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News