IPO के जरिए 8,000 करोड़ रुपए जुटाएगी SBI कार्ड ऐंड पेमेंट सर्विसेज

punjabkesari.in Saturday, Aug 31, 2019 - 02:39 PM (IST)

नई दिल्लीः भारतीय स्टेट बैंक की क्रेडिट कार्ड सहायक कंपनी एसबीआई कार्ड ऐंड पेमेंट सर्विसेज की आईपीओ के जरिए 8,000 करोड़ रुपए जुटाने की योजना है। एसबीआई कार्ड ऐंड पेमेंट का आईपीओ चालू वित्त वर्ष में ही आ सकता है। एसबीआई कार्ड ऐंड पेमेंट चालू वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में स्टॉक एक्सचेंजों पर सूचीबद्ध हो सकती है।

एसबीआई कार्ड ऐंड पेमेंट के आईपीओ में 8 फीसदी हिस्सेदारी का विनिवेश किया जाएगा। कंपनी का कुल मूल्य 1 लाख करोड़ रुपए है, जबकि इसकी 31 मार्च को शुद्ध संपत्ति 195.93 अरब रुपए की थी। एसबीआई कार्ड ऐंड पेमेंट में एसबीआई की 74 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि शेष शेयरधारिता अमेरिका के कार्लाइल ग्रुप का है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News