30 लाख डेबिट कार्ड की सुरक्षा में सेंध, SBI ने 6 लाख डैबि‍ट कॉर्ड कि‍ए ब्‍लॉक

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2016 - 10:37 AM (IST)

नई दि‍ल्‍लीः देश के सबसे बड़े स्‍टेट बैंक ऑफ इंडि‍या (एस.बी.आई.) और उनकी सब्‍सि‍डयरी बैंकों ने अपने कस्‍टमर्स के करीब 6.25 लाख डैबि‍ट कार्ड ब्‍लॉक कर दि‍ए हैं। इन कार्ड्स को थर्ड पार्टी ए.टी.एम. मशीनों पर हुईं ‘संदेहजनक’ ट्रांजैक्‍शन के बाद ब्‍लॉक कि‍ए गए हैं। एस.बी.आई. ने कहा कि‍ करीब 0.25 फीसदी कॉर्ड्स को ब्‍लॉक कि‍या गया है। हमें पता चला है कि‍ हमारे कुछ कस्‍टमर्स वायरस प्रभावि‍त ए.टी.एम. का यूज कर रहे थे। यह वाइट लेबल ए.टी.एम. हैं जि‍से हि‍ताची पेमेंट सर्वि‍सेज ऑपरेट कर रही है। कुछ कस्‍टमर्स ने अपने कॉर्ड्स ब्‍लॉक होने को लेकर शि‍कायत की। बैंक ने इन कॉर्ड के गलत इस्‍तेमाल को रोकने के लि‍ए कॉड्स को ब्‍लॉक कर दि‍या है।

कार्ड होल्‍डर्स को बि‍ना नोटि‍स दि‍ए ही उनके कार्ड्स को ब्‍लॉक कर दि‍या गया है। बाद में बैंक ने कस्‍टमर्स को ई-मेल और एम.एस.एम. के भेजकर ब्‍लॉक के बारे में अर्ल्‍ट कि‍या। बैंक ने कस्‍टमर्स से कहा है कि‍ वह अपने संबंधि‍त ब्रांच में जाकर नए कार्ड्स के लि‍ए दोबारा अप्‍लाई करें। अकेले एस.बी.आई. ने जुलाई अंत तक 20.27 करोड़ डैबि‍ट कॉर्ड्स को जारी कि‍या है। इसमें से 0.25 फीसदी या करीब 5.07 लाख कॉर्ड्स को ब्‍लॉक कि‍या गया है। इसमें एस.बी.आई. के सब्‍सि‍डयरी बैंक स्‍टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्‍टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्‍टेट बैंक ऑफ बि‍कानेर एंड जयपुर, स्‍टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और स्‍टेट बैंक ऑफ पटि‍याला शामि‍ल हैं। इन बैंकों ने करीब 25 करोड़ डैबि‍ट कॉर्ड इश्‍यू कि‍ए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News