सऊदी अरब-UAE के बीच भारत में 70 बिलियन डॉलर की रिफाइनरी लगाने पर चर्चा

punjabkesari.in Thursday, Nov 28, 2019 - 04:52 PM (IST)

नई दिल्लीः सऊदी अरब और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) ने 40 बिलियन डॉलर की लागत से भारतीय राज्य महाराष्ट्र में प्रस्तावित रिफाइनरी स्थापित करने पर विचार -विमर्श किया। पहले इसकी लगात 44 बिलियन डॉलर बताई गई थी।

यूएई में सऊदी राजकुमार मोहम्मद बिन सलमान और अबू धाबी राजकुमार मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के बीच बुधवार शाम हुई बैठक में यह नया आंकड़ा सामने आया है। बैठक के बाद जारी बयान में कहा गया है कि दोनों पक्षों ने इस मुद्दे पर चर्चा की जिसके तहत भारतीय बाजार के लिए सऊदी और इमिरती कच्चे तेल की प्रतिदिन 600,000 बैरल की आपूर्ति को सुनिश्चित करेगा। इससे पहले 2018 में रिफाइनरी और पेट्रोकेमिकल्स कॉम्प्लेक्स को विकसित करने की घोषणा की गई थी। यह परियोजना एक सहायता संघ (कंसोर्टियम) द्वारा चलाई जाएगी और इसमें सऊदी अरामको और ADNOC शामिल हैं लेकिन अभी तक इसके लिए सुरक्षित भूमि नहीं मिली है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Supreet Kaur

Recommended News

Related News