Santander बैंक बंद करेगा 95 शाखाएं, कई शाखाओं के समय में भी कटौती, 750 नौकरियों पर खतरा
punjabkesari.in Wednesday, Mar 19, 2025 - 01:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः ब्रिटेन के प्रमुख हाई स्ट्रीट बैंक Santander ने अपनी 95 शाखाओं को बंद करने का ऐलान किया है। इसके साथ ही, कई शाखाओं के कामकाज के घंटे भी कम कर दिए जाएंगे। इस बड़े बदलाव के कारण 750 कर्मचारियों की नौकरियां खत्म हो सकती हैं।
क्या होगा बदलावों?
- 18 शाखाओं को "काउंटर-फ्री" बैंक बनाया जाएगा, जहां कोई कैश काउंटर नहीं होगा।
- 36 शाखाओं के काम करने के घंटे कम कर दिए जाएंगे।
- बैंक की कुल शाखाओं की संख्या घटकर 290 रह जाएगी, वर्तमान में सैंटेंडर की 444 शाखाएं हैं।
- 5 "वर्क कैफे" बनाए जाएंगे, जो फ्री को-वर्किंग स्पेस होंगे।
ग्राहकों के लिए क्या विकल्प होंगे?
बैंक ने बताया कि जिन ग्राहकों की शाखा बंद हो रही है, वे Santander के "कम्युनिटी बैंकर्स" से मिल सकते हैं, जो स्थानीय समुदायों में जाकर बैंकिंग सहायता देंगे। इसके अलावा, ग्राहक अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंकिंग हब में भी नकद जमा कर सकते हैं, पैसे निकाल सकते हैं और अन्य बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
बंद करने का कारण क्या है?
Santander ने कहा कि ऑनलाइन बैंकिंग के बढ़ते इस्तेमाल की वजह से यह फैसला लिया गया है।
- 2019 से अब तक डिजिटल ट्रांजैक्शन में 63% की बढ़ोतरी हुई है।
- वहीं, बैंक शाखाओं में किए गए लेन-देन में 61% की गिरावट आई है।