GST की घटी दरों से ग्राहकों को होने लगा फायदा, सैमसंग ने किया टीवी-फ्रिज सस्ता

punjabkesari.in Friday, Jul 27, 2018 - 05:49 PM (IST)

नई दिल्लीः दिग्गज इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग ने जीएसटी की घटी दरों का लाभ ग्राहकों को देने के लिए उत्पादों की कीमतों में करीब 8 प्रतिशत की कमी की है। कंपनी ने आज यह बात कही। कंपनी ने बयान में कहा कि उत्पादों पर घटाई गई कीमत आज से प्रभावी हो रही है। 

कंपनी को उम्मीद है कि इस निर्णय से आगामी त्योहारी सीजन में उत्पादों की मांग बढ़ेगी। सैमसंग इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष (कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स) राजीव भुटानी ने कहा, 'हम अपने सभी ग्राहकों को जीएसटी दर में कमी का पूर्ण लाभ (7.81 प्रतिशत से अधिक) देने को लेकर खुश हैं।'

27 इंच से छोटे टीवी पर घटे दाम
कंपनी ने कहा कि वह सरकार के निर्णय का पूरी तरह से अनुपालन करने और उपभोक्तओं को लाभ देने के लिए तैयार है। पिछले हफ्ते जीएसटी परिषद ने वैक्यूम क्लीनर, वॉशिंग मशीन, 27 इंच से छोटे टीवी, फ्रिज, पेंट, हैंड ड्रायर्स समेत 15 वस्तुओं पर जीएसटी की दर को 28 से घटाकर 18 प्रतिशत कर दिया है। जीएसटी अधिसूचना के मुताबिक, नई दरें आज से लागू हैं।

सैमसंग के अलावा एलजी, पैनासोनिक और गोदरेज कंज्यूमर ने भी उपभोक्ताओं को जीएसटी की कम की गई दरों का लाभ देने के लिये कीमतों में 7 से 8 प्रतिशत की कमी है।      


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News