सलारपुरिया सत्व 600 करोड़ रुपये के निवेश से तीन नई परियोजनाएं शुरू करेगी

punjabkesari.in Thursday, Aug 20, 2020 - 01:43 PM (IST)

नई दिल्ली: भारत में वाणिज्यिक रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी सलारपुरिया सत्व अपनी आवासीय परियोजनाओं का विस्तार कर रही है और वह करीब 600 करोड़ रुपये के निवेश से बेंगलुरु में तीन परियोजनाएं शुरू करेगी।

सलारपुरिया सत्व के समूह प्रबंध निदेशक विजय अग्रवाल ने कहा कि आवासीय बिक्री और निर्माण गतिविधियां अप्रैल-मई के दौरान बुरी तरह प्रभावित हुई हैं, लेकिन जून से हालात में धीरे-धीरे सुधार हो रहा है। उन्होंने कहा कि कंपनी ने अगले डेढ़ साल में विभिन्न परियोजनाओं के लिए लगभग 1,300 करोड़ रुपये की पूरी तरह तैयार आवासीय इकाइयों को बेचने का लक्ष्य तय किया है।

नई परियोजनाओं के बारे में उन्होंने बताया कि कंपनी बेंगलुरु में सितंबर में तीन नई आवासीय परियोजनाएं शुरू करने की योजना बना रही है, जिनमें लगभग 1,200 इकाइयां होंगी। इनमें से एक परियोजना किफायती आवास श्रेणी की होगी। अग्रवाल ने कहा कि तीनों परियोजनाओं के लिए करीब 600 करोड़ रुपये का निवेश किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आवास की मांग में उतनी अधिक गिरावट नहीं आई है, जितनी कि आशंका थी।



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News