'सबको आवास योजना' के तहत 2022 तक एक करोड़ मकान

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 05:48 PM (IST)

नई दिल्ली: सरकार ने आज बताया कि ‘वर्ष 2022 तक सभी के लिए आवास’ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए अगले 3 साल में एक करोड़ मकान बनाने का विचार किया है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 नवंबर को आगरा में इस योजना का शुभारंभ करेंगे।

केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने आज लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान बताया कि प्रधानमंत्री मोदी 20 नवंबर को उत्तर प्रदेश के आगरा में इस योजना का शुभारंभ करेंगे जिसके तहत अगले तीन वर्ष में एक करोड़ आवासों का निर्माण किया जाना है।

उन्होंने कहा, ‘इस योजना के अंतर्गत 2016-17 से लेकर 2018-19 तक तीन साल में एक करोड़ मकान बनाने की परिकल्पना की गई है।’ तोमर के अनुसार योजना के अंतर्गत मैदानी क्षेत्र में 1.20 लाख रुपए और पर्वतीय क्षेत्रों में 1.30 लाख रुपए की सहायता प्रदान की जाएगी। उन्होंने कहा कि मौजूदा वित्त वर्ष में 33 लाख मकानों का निर्माण किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News