3 माह के उच्चतम स्तर पर पहुंचा रुपया

punjabkesari.in Monday, Feb 06, 2017 - 07:26 PM (IST)

मुंभईः घरेलू शेयर बाजार में रही बढ़त तथा दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में रही स्थिरता से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में आज रुपया 9 पैसे चढ़कर लगभग 3 माह के उच्चतम स्तर 67.22 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। रुपए में लगातार नौवें कारोबारी दिवस तेजी रही है और इस दौरान यह 24 जनवरी से अब तक 99 पैसे मजबूत हो चुका है। यह रुपए का 11 नवंबर 2016 के बाद का उच्चतम स्तर है।   

शुरूआती कारोबारी में यह 10 पैसे की बढ़त लेकर 67.21 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। शेयर बाजार की तेजी के दम पर भारतीय मुद्रा दिवस के दौरान 67.14 रुपए प्रति डॉलर के उच्चतम स्तर तक पहुंची। एक समय यह 67.23 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक भी उतर गई थी लेकिन कारोबार समाप्ति तक इसमें सुधार आया और यह 9 पैसे की मजबूती लेकर 67.22 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News