रुपए में 1 पैसे की कमजोरी, डॉलर के मुकाबले 71.24 के स्तर पर खुला
punjabkesari.in Tuesday, Oct 15, 2019 - 09:23 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः रुपए की शुरुआत आज सुस्ती के साथ हुई है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 1 पैसे की कमजोरी के साथ 71.24 के स्तर पर खुला है। वहीं, अमेरिका-चीन के बीच व्यापार शुरुआती व्यापार समझौते की उम्मीद कमजोर पड़ने के बीच निवेशकों के सुरक्षित निवेश के विकल्प की ओर रुख करने से अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 21 पैसे टूटकर 71.23 प्रति डॉलर पर आ गया। यह इसका तीन सप्ताह का निचला स्तर है। विश्लेषकों ने कहा कि चीन के कमजोर व्यापार आंकड़ों से भी घरेलू मुद्रा पर असर पड़ा है।