रूपए में लौटी तेजी, 30 पैसे बढ़कर 70.05 पर खुला

punjabkesari.in Friday, Dec 28, 2018 - 09:09 AM (IST)

मुम्बईः कल की गिरावट के बाद रुपया आज बढ़त के साथ खुला है। डॉलर के मुकाबले रुपया आज 30 पैसे की मजबूती के साथ 70.05 के स्तर पर खुला है। दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के बास्केट में डॉलर के मजबूत होने और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों (एफपीआई) की पूंजी बाजार से निकासी से अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में भारतीय मुद्रा गुरुवार को 28 पैसे की गिरावट के साथ 70.35 रुपये प्रति डॉलर पर आ गयी।

गत दिवस रुपया सात पैसे की तेजी के साथ 70.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। डॉलर की मजबूती के कारण रुपया आज 20 पैसे की गिरावट के साथ 70.27 रुपये प्रति डॉलर पर खुला। घरेलू शेयर बाजार के लगातार दूसरे दिन तेजी में रहने और अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल के डेढ़ साल के निचले स्तर पर आने से रुपया कारोबार के दौरान 70.18 रुपये प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर तक पहुँचा।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Isha

Recommended News

Related News