Rupee Strong: रुपए ने लगाई लंबी छलांग, डॉलर के मुकाबले हो गया इतना मजबूत

punjabkesari.in Monday, May 26, 2025 - 11:36 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः भारतीय रुपए की मजबूती का दौर लगातार जारी है। सोमवार को रुपए ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 40 पैसे की जबरदस्त तेजी दिखाते हुए 85.05 प्रति डॉलर के स्तर को छू लिया। डॉलर की कमजोरी और घरेलू शेयर बाजारों की मजबूती ने इस उछाल में अहम भूमिका निभाई। साथ ही विदेशी निवेश में वृद्धि और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा वित्त वर्ष 2024-25 के लिए सरकार को रिकॉर्ड डिविडेंड देने की घोषणा ने भी रुपए को मजबूती प्रदान की है।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 85.02 प्रति डॉलर पर खुला और मजबूत होकर 84.98 के स्तर तक पहुंचा। बाद में यह 85.05 प्रति डॉलर पर स्थिर हुआ, जो पिछले सत्र के मुकाबले 40 पैसे की मजबूती को दर्शाता है। शुक्रवार को रुपया 85.45 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इस दौरान, छह प्रमुख वैश्विक मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर इंडेक्स 0.34% गिरकर 98.67 पर आ गया।

घरेलू शेयर बाजारों में भी तेजी देखने को मिली, जहां बीएसई सेंसेक्स 630.68 अंक चढ़कर 82,351.76 पर और निफ्टी 187 अंक की बढ़त के साथ 25,040.15 के स्तर पर पहुंच गया। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का दाम भी हल्का बढ़ा। ब्रेंट क्रूड 0.32% की तेजी के साथ 64.99 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। विदेशी संस्थागत निवेशक (FII) भी बाजार में सक्रिय रहे। शुक्रवार को एफआईआई ने शुद्ध रूप से 1,794.59 करोड़ रुपए के शेयर बेचे, जिससे बाजार में हलचल बनी रही।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News