Rupee vs Dollar: रुपया 7 पैसे मजबूत होकर 83.82 प्रति डॉलर पर पहुंचा

punjabkesari.in Friday, Aug 30, 2024 - 10:23 AM (IST)

बिजनेस डेस्कः शुक्रवार को विदेशी पूंजी प्रवाह और घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख के कारण रुपया शुरुआती कारोबार में सात पैसे की मजबूती के साथ 83.82 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनियम बाजार में रुपया 83.83 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद शुरुआती सौदों में 83.82 प्रति डॉलर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव 83.89 से सात पैसे की बढ़त को दर्शाता है।

इसके अलावा, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 101.37 पर था। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा भी 0.29 प्रतिशत की बढ़त के साथ 80.17 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था।

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को पूंजी बाजार में 3,259.56 करोड़ रुपए के शेयर खरीदे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News