रुपया 4 पैसे मजबूत

punjabkesari.in Monday, Sep 26, 2016 - 05:52 PM (IST)

मुंबईः दुनिया की अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की तेजी के बावजूद निर्यातकों तथा बैंकों की डॉलर बिकवाली से आज अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया 4 पैसे चढ़कर ढाई सप्ताह के उच्चतम स्तर 66.61 रुपए प्रति डॉलर पर पहुंच गया। पिछले 3 कारोबारी दिवसों में भारतीय मुद्रा 41 पैसे मजबूत हो चुकी है। गत दिवस यह एक पैसे मजबूत हुई थी। 

शेयर बाजार के दबाव में रुपए की शुरूआत गिरावट में हुई। यह 12 पैसे गिरकर 66.77 रुपए प्रति डॉलर पर खुला। कुछ देर बाद ही 66.78 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के निचले स्तर तक फिसल गया लेकिन इसके बाद निर्यातकों की डॉलर बिकवाली शुरू होने से रुपए ने वापसी की और 66.61 रुपए प्रति डॉलर के दिवस के उच्चतम स्तर पर पहुंच कर उसी स्तर पर बंद भी हुआ। यह 08 सितंबर के बाद का इसका उच्चतम बंद भाव है। इस प्रकार गत दिवस की तुलना में रुपया 4 पैसे मजबूत हुआ है।

कारोबारियों ने बताया कि निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से रुपया मजबूत हुआ है। हालांकि, शेयर बाजार की गिरावट तथा दुनिया की 6 अन्य प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर के मजबूत होने से रुपए की तेजी सीमित रही।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News