शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 20 पैसे चढ़ा

punjabkesari.in Tuesday, Mar 08, 2022 - 12:13 PM (IST)

मुंबईः कच्चे तेल की कीमतों में मामूली गिरावट और डॉलर के कमजोर होने के बीच रुपया मंगलवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 20 पैसे बढ़कर 76.73 पर पहुंच गया। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि रुपये में तेजी सीमित रहेगी, क्योंकि रूस-यूक्रेन संघर्ष के चलते बाजार में जोखिम लेने की इच्छा कम हो गई है और निवेशक अपनी संपत्ति को सुरक्षित ठिकानों की ओर ले जा रहे हैं।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले कमजोर रुख के साथ 77.02 पर खुला। हालांकि, रुपया जल्द ही नुकसान की भरपाई करने के साथ ही पिछले बंद भाव के मुकाबले 20 पैसे की बढ़त दर्ज करते हुए 76.73 के स्तर पर आ गया। इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.16 प्रतिशत गिरकर 99.13 पर आ गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.79 प्रतिशत बढ़कर 125.41 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News