Rupee Recovers: निचले स्तर से उबरा रुपया, डॉलर के मुकाबले हुआ मजबूत

punjabkesari.in Friday, Sep 12, 2025 - 04:42 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः अमेरिकी डॉलर सूचकांक में कमजोरी और घरेलू बाजारों के सकारात्मक रुख के बीच शुक्रवार को भारतीय रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबरकर सात पैसे की बढ़त के साथ 88.28 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि घरेलू मुद्रा एक सीमित दायरे में रहते हुए अपने सर्वकालिक निचले स्तर के आसपास ही रही। भारत के निर्यात पर अमेरिकी शुल्क से जुड़े दबावों और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से निवेशक धारणा प्रभावित हुई। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 88.39 प्रति डॉलर के भाव पर खुला और सत्र के दौरान 88.42 के निचले स्तर तक गिर गया। हालांकि कारोबार के अंत में यह थोड़ा सुधरकर अपने पिछले बंद भाव से सात पैसे की बढ़त के साथ 88.28 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। रुपया बृहस्पतिवार को 24 पैसे गिरकर 88.35 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। इसने डॉलर के मुकाबले 88.49 के अब तक के सबसे निचले स्तर को भी छुआ था। 

मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (मुद्रा एवं जिंस) अनुज चौधरी ने कहा, "हमें उम्मीद है कि अमेरिकी डॉलर में समग्र कमजोरी और अगले हफ्ते होने वाली फेडरल रिजर्व समिति की बैठक में दर कटौती की बढ़ती संभावनाओं के चलते वैश्विक बाजारों में जोखिम उठाने की क्षमता बढ़ने से रुपया थोड़े सकारात्मक रुख के साथ कारोबार करेगा।" चौधरी ने कहा, "बाजार 2025 में ब्याज दरों में कुल 0.75 प्रतिशत कटौती की उम्मीद कर रहे हैं। हालांकि विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी और भारत एवं अमेरिका के बीच व्यापार शुल्क के मुद्दों पर अनिश्चितता के कारण रुपए में तीव्र सुधार पर अंकुश लग सकता है।" 

उन्होंने कहा कि डॉलर-रुपए का हाजिर भाव 88 से 88.50 के बीच रहने की उम्मीद है। इस बीच, छह मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.22 प्रतिशत बढ़कर 97.74 पर पहुंच गया। वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा कारोबार में 0.65 प्रतिशत बढ़कर 66.80 डॉलर प्रति बैरल पर रहा। घरेलू शेयर बाजार में सेंसेक्स 355.97 अंक उछलकर 81,904.70 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 108.50 अंक चढ़कर 25,114 अंक पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बृहस्पतिवार को कुल 3,472.37 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News