Rupee Recovers: रुपया सर्वकालिक निचले स्तर से उबरा, डॉलर के मुकाबले अब इस लेवल पर

punjabkesari.in Wednesday, Sep 03, 2025 - 04:34 PM (IST)

मुंबईः रुपया बुधवार को अपने सर्वकालिक निचले स्तर से उबर गया और नौ पैसे की बढ़त के साथ 88.06 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि सकारात्मक घरेलू शेयर बाजार, कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और कमजोर अमेरिकी डॉलर से भारतीय मुद्रा को बल मिला। भारत और अमेरिका के बीच जारी व्यापार शुल्क चिंताओं से विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच रुपया अपने सर्वकालिक निचले स्तर के निकट कारोबार कर रहा है। 

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया, अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.15 पर खुला। दिन में यह 88.19 प्रति डॉलर के निचले और 87.98 प्रति डॉलर के उच्च स्तर के बीच कारोबार करता रहा। अंत में यह 88.06 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ जो पिछले बंद भाव से नौ पैसे की बढ़त है। रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले अपने सर्वकालिक निचले स्तर 88.15 पर बंद हुआ था। मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक (मुद्रा एवं जिंस) अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘घरेलू शेयर बाजारों में सकारात्मक रुख और कच्चे तेल की कीमतों में नरमी से आज अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया मजबूत हुआ। कमजोर अमेरिकी डॉलर ने भी रुपए को समर्थन दिया।'' 

चौधरी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच जारी व्यापार शुल्क चिंताओं के कारण विदेशी पूंजी की लगातार निकासी के बीच रुपए के मामूली नकारात्मक रुझान के साथ कारोबार करने का अनुमान है। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.20 प्रतिशत की गिरावट के साथ 98.19 पर आ गया। घरेलू शेयर बाजारों में सेंसेक्स 409.83 अंक की बढ़त के साथ 80,567.71 अंक पर और निफ्टी 135.45 अंक चढ़कर 24,715.05 अंक पर बंद हुआ। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड 1.66 प्रतिशत की गिरावट के साथ 67.99 डॉलर प्रति बैरल के भाव पर रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) मंगलवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 1,159.48 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।  
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News