शुरूआती कारोबार में रुपया 36 पैसे गिरा

punjabkesari.in Monday, Oct 15, 2018 - 07:03 PM (IST)

मुंबईः मुद्रास्फीति बढऩे तथा औद्योगिक उत्पादन के गिरकर तीन महीने के निचले स्तर पर आ जाने के साथ ही कच्चे तेल के दाम बढऩे से सोमवार को अंतरबैंकिंग मुद्रा बाजार में रुपया शुरूआती कारोबार में 36 पैसे गिरकर 73.93 रुपए प्रति डॉलर पर आ गया। यह लगातार तीन दिनों के सुधार के बाद आई गिरावट है।

आयातकों की डॉलर मांग तथा विदेशी निवेशकों की सतत निकासी ने भी रुपए को कमजोर किया। डीलरों ने कहा कि विदेशी बाजारों में अन्य प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर का मजबूत होना और घरेलू शेयर बाजार के उथल-पुथल में खुलने जैसे कारकों ने भी रुपए पर दबाव डाला। शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, अगस्त महीने में औद्योगिक उत्पादन गिरकर तीन महीने के निचले स्तर 4.3 प्रतिशत पर आ गया। सितंबर में खुदरा मुद्रास्फीति बढ़कर 3.77 प्रतिशत पर पहुंच गई। शुक्रवार को रुपया 55 पैसे मजबूत होकर 73.57 रुपए प्रति डॉलर पर रहा था। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News