‘रुपए’ का बजा डंका, डॉलर बुरी तरह हुआ धराशाई

punjabkesari.in Friday, Mar 07, 2025 - 10:27 PM (IST)

मुंबईः अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में शुक्रवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे उछलकर 86.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अमेरिकी डॉलर सूचकांक के अपने पांच महीने के निचले स्तर पर आने तथा मांग में नरमी के अनुमान के कारण कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से रुपये में तेजी आई। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने कहा कि हालांकि, घरेलू शेयर बाजार में अस्थिरता की धारणा और विदेशी कोषों की सतत निकासी से घरेलू मुद्रा पर दबाव पड़ा। 

उन्होंने कहा कि विदेशी संस्थागत निवेशकों की निकासी का कारण दुनिया भर में शुल्क को लेकर अस्पष्टता की वजह से जोखिम से बचने की प्रवृत्ति में वृद्धि है। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 87.13 पर खुला और कारोबार के दौरान 87.22 प्रति डॉलर के निचले स्तर पर पहुंच गया। बाद में रुपया 86.88 प्रति डॉलर तक मजबूत होने के बाद कारोबार के अंत में 86.95 प्रति डॉलर पर बंद हुआ, जो पिछले बंद स्तर से 17 पैसे की मजबूती है। 

बृहस्पतिवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले छह पैसे गिरकर 87.12 पर बंद हुआ था। इससे पहले लगातार तीन सत्रों में इसमें 31 पैसे की तेजी आई थी। इस बीच, दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को मापने वाला डॉलर सूचकांक 0.36 प्रतिशत घटकर 103.69 पर रहा। वायदा कारोबार में वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड दो प्रतिशत बढ़कर 70.85 डॉलर प्रति बैरल हो गया। हालांकि अभी भी यह छह माह के निचले स्तर पर है। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा कि डॉलर सूचकांक में गिरावट के कारण भारतीय रुपये ने मार्च 2023 के बाद से सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज की। परमार ने कहा कि मजबूत सरकारी बॉन्ड, केंद्रीय बैंक के नकदी बढ़ाने के उपायों और कच्चे तेल की कम कीमतों ने पिछले कुछ दिनों में रुपये को समर्थन किया है। 

उन्होंने कहा कि निकट भविष्य में डॉलर : रुपया हाजिर मूल्य 86.40 से 87.70 के बीच रहने की संभावना है। सभी की निगाहें अगले हफ्ते जारी होने वाली खुदरा मुद्रास्फीति और व्यापार संतुलन आंकड़ों पर होंगी जो रुपये की तेजी को और समर्थन कर सकती हैं। घरेलू शेयर बाजार में 30 शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 7.51 अंक फिसलकर 74,332.58 अंक, जबकि निफ्टी 7.80 अंक बढ़कर 22,552.50 अंक पर बंद हुआ। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे। उन्होंने शुक्रवार को 2,035.10 करोड़ रुपये के शेयर बेचे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News