शुरुआती लाभ गंवाकर रुपया नौ पैसे के नुकसान से 73.58 प्रति डॉलर पर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 04:57 PM (IST)

मुंबई: घरेलू शेयर बाजारों में भारी बिकवाली के कारण निवेशकों की धारणा प्रभावित होने से स्थानीय विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में बुधवार को रुपये ने आरंभिक लाभ गंवा दिया और यह डॉलर के मुकाबले नौ पैसे की गिरावट के साथ 73.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ।

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में कारोबार के दौरान रुपये में भारी उतार-चढ़ाव देखा गया। रुपया 73.39 पर खुला तथा कारोबार के दौरान 73.36 के उच्च स्तर और 73.62 रुपये के निम्न स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंत में नौ पैसे की गिरावट के साथ 73.58 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को रुपया 73.49 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था।

छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर में घट-बढ़ को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 92.74 पर आ गया। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड का वायदा भाव 1.44 प्रतिशत घटकर 42.54 डॉलर प्रति बैरल रह गया।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

rajesh kumar

Recommended News

Related News