Rupee Falls Record Low: डॉलर के मुकाबले गिरता रुपया...इस महीने आई 2% की गिरावट, आज इतना हुआ कमजोर
punjabkesari.in Friday, Jan 23, 2026 - 05:58 PM (IST)
बिजनेस डेस्कः रुपया शुक्रवार को कारोबार के दौरान सर्वकालिक निचले स्तर 92 पर पहुंच गया। हालांकि अंत में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले मामूली सुधार के साथ 91.88 (अस्थायी) पर बंद हुआ। विदेशी पूंजी के दबाव और वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की प्रवृत्ति से घरेलू मुद्रा दबाव में रही। विदेशी मुद्रा कारोबारियों ने बताया कि कमजोर घरेलू बाजारों और विदेशी पूंजी की लगातार निकासी से भारतीय रुपया शुरुआती बढ़त गंवा बैठा और कारोबार के दौरान 91.99 प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर पहुंच गया। इसके अलावा, कच्चे तेल की कीमतों में वृद्धि और अमेरिकी बॉन्ड प्रतिफल में उछाल से भी रुपए पर दबाव पड़ा। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 91.45 प्रति डॉलर पर खुला।
कारोबार के दौरान डॉलर के मुकाबले 91.41 के उच्च तथा 92.00 के सर्वकालिक निचले स्तर पर पहुंचा। अंत में 91.88 (अस्थायी) प्रति डॉलर के रिकॉर्ड निचले स्तर पर बंद हुआ जो पिछले बंद स्तर से 30 पैसे की गिरावट है। रुपया बृहस्पतिवार को सात पैसे की बढ़त के साथ 91.58 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इससे पहले रुपया 21 जनवरी को 68 पैसे टूटकर 91.65 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर बंद हुआ था। इस महीने अब तक रुपया 200 पैसे तक यानी दो प्रतिशत तक लुढ़क चुका है। 2025 में विदेशी पूंजी की निरंतर निकासी और डॉलर की मजबूती से घरेलू मुद्रा में पांच प्रतिशत की गिरावट आई थी।
मिराए एसेट शेयरखान के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा, ‘‘हम विदेशी निवेशकों (एफआईआई) के बिकवाली दबाव और वैश्विक बाजारों में जोखिम से बचने की भावना के कारण रुपए में गिरावट का अनुमान लगा रहे हैं। आयात से डॉलर की मांग बढ़ने से रुपए पर और दबाव पड़ सकता है।'' चौधरी ने कहा कि हालांकि, कमजोर डॉलर और भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के किसी भी हस्तक्षेप से रुपए को निचले स्तर पर समर्थन मिल सकता है। डॉलर के मुकाबले रुपए के हाजिर भाव के 91.60 से 92.30 के बीच रहने के आसार है।
इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.01 प्रतिशत की बढ़त के साथ 98.36 पर रहा। घरेलू शेयर बाजार के मोर्चे पर सेंसेक्स 769.67 अंक टूटकर 81,537.70 अंक पर जबकि निफ्टी 241.25 अंक फिसलकर 25,048.65 अंक पर आ गया। अंतरराष्ट्रीय मानक ब्रेंट क्रूड का भाव 1.03 प्रतिशत की बढ़त के साथ 64.72 डॉलर प्रति बैरल रहा। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बृहस्पतिवार को बिकवाल रहे थे और उन्होंने शुद्ध रूप से 2,549.80 करोड़ रुपए के शेयर बेचे।
