डॉलर के मुकाबले रुपया 3 पैसे मजबूत खुला

punjabkesari.in Wednesday, Oct 26, 2016 - 01:39 PM (IST)

मुंबई: रुपए में बढ़त का सिलसिला आज लगातार तीसरे दिन भी जारी रहा। अंतरबैंक विदेशी विनिमय बाजार में रुपया आज डॉलर की तुलना में 3 पैसे की बढ़त के साथ 66.79 प्रति डॉलर पर मजबूत खुला। बैंकों तथा निर्यातकों की डॉलर बिकवाली से रुपए में मजबूती आई।   

फॉरेक्स डीलरों ने कहा कि बैंकों और निर्यातकों की डॉलर बिकवाली के अलावा विदेशी बाजार में अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर की कमजोरी से भी रुपए की धारणा को बल मिला। हालांकि, घरेलू शेयर बाजारों की कमजोर शुरूआत से रुपए की बढ़त सीमित रही।

कल के कारोबार में रुपया 3 पैसे चढ़कर 66.82 प्रतिशत डॉलर पर बंद हुआ था। इस बीच, शुरूआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सैंसेक्स 201.20 अंक या 0.71 प्रतिशत के नुकसान से 27,890.22 अंक पर आ गया।  


वीडियो देखने के लिए क्लिक करें


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News