Rupee near 6-month low: डॉलर के सामने टूटा रुपया, पहुंचा 88 के करीब, ट्रंप की धमकी और FII निकासी से बढ़ा दबाव

punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 12:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मंगलवार, 5 अगस्त को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले भारतीय रुपया 29 पैसे की गिरावट के साथ 87.95 पर खुला, जो पिछले 6 महीनों का निचला स्तर है और 88 के संवेदनशील स्तर के बेहद करीब है। यह गिरावट जियोपॉलिटिकल टेंशन, कैपिटल आउटफ्लो और नीतिगत अनिश्चितताओं के चलते आई है।

ट्रंप की चेतावनी बनी गिरावट की बड़ी वजह

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत को चेतावनी दी है कि अगर वह रूसी कच्चे तेल की खरीद जारी रखता है तो भारतीय निर्यात पर 25% तक टैरिफ लगाया जा सकता है। ट्रंप के हालिया आदेश में 60 से अधिक देशों पर टैरिफ बढ़ाए गए हैं, जिसमें भारत भी शामिल है। इस बयान के बाद विदेशी मुद्रा बाजार में घबराहट बढ़ी और रुपया सोमवार के 87.66 के बंद स्तर से गिरकर 87.95 पर आ गया।

RBI ने किया हस्तक्षेप

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) ने 88 के स्तर को पार होने से रोकने के लिए बाजार में हस्तक्षेप किया। एक निजी बैंक के FX ट्रेडर के अनुसार, अगर RBI हस्तक्षेप न करता तो रुपया सीधे 88 के पार चला जाता।

FPI की बिकवाली से और बढ़ा दबाव

सोमवार (4 अगस्त) को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने ₹2,566 करोड़ के शेयर बेच दिए, जिससे बाजार पर और दबाव आया। इसके चलते सेंसेक्स और निफ्टी में लगभग 0.25% की गिरावट दर्ज की गई।
  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News