रुपया हुआ मजबूत, 28 पैसे का आया उछाल

punjabkesari.in Monday, Jun 06, 2016 - 08:10 PM (IST)

मुंबई : रुपये में अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले तीसरे दिन भी तेजी रही। विदेशी पूंजी के मजबूत प्रवाह के बीच निर्यातकों की सतत डॉलर बिकवाली से रुपया 28 पैसे उछलकर तीन माह के उच्चतम स्तर 66.97 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। अन्तरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया पिछले सप्ताहांत के 67.25 रपये के बंद भाव के मुकाबले 66.95 रुपये प्रति डॉलर पर काफी मजबूत खुला।

कारोबार के दौरान यह 66.85 रुपये प्रति डॉलर तक और मजबूत हुआ। अंत में यह 28 पैसे अथवा 0.42 प्रतिशत की तेजी दर्शाता तीन माह के उच्च स्तर 66.97 रपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ। तीन कारोबारी सत्रों में रुपया 48 पैसे अथवा 0.72 प्रतिशत मजबूत हुआ है।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News