रुपए में गिरावट थमी, 9 पैसे की तेजी के साथ 74.38 प्रति डॉलर पर बंद हुआ

punjabkesari.in Wednesday, Jul 28, 2021 - 06:30 PM (IST)

मुंबईः अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले के आने से पहले रुपए में दो सत्रों से जारी गिरावट थम गई और रुपया नौ पैसे की तेजी के साथ 74.38 (अस्थायी) प्रति डॉलर पर बंद हुआ। बाजार सूत्रों ने कहा कि मासांत से पहले और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत फैसले के आने से पहले रुपए में एक सीमित दायरे में घट-बढ़ हुई। 

अन्तरबैंक विदेशीमुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.44 प्रति डॉलर पर खुला। कारोबार के दौरान यह 74.31 के उच्च स्तर और 74.49 के निम्न स्तर तक जाने के बाद अंत में प्रति डॉलर नौ पैसे की तेजी के साथ 74.38 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ। मंगलवार को यह 74.47 रुपए प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक, दिलीप परमार ने कहा कि मासांत की डॉलर मांग के बीच दो दिनों की गिरावट के बाद रुपए में सुधार आया। इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.07 प्रतिशत बढ़कर 92.49 हो गया। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 135.05 अंक की गिरावट के साथ 52,443.71 अंक पर बंद हुआ। वैश्विक जिंस वायदा बाजार में ब्रेंट क्रूड की दर 0.77 प्रतिशत बढ़कर 75.05 डॉलर प्रति बैरल हो गई। एक्सचेंज के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक पूंजी बाजार में शुद्ध बिकवाल रहे और उन्होंने मंगलवार को 1,459.08 करोड़ रुपए के शेयरों की शुद्ध बिकवाली की। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Recommended News

Related News