रुपया 39 माह के सबसे निचले स्तर पर, 30 पैसे टूटा

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 01:36 PM (IST)

नई दिल्ली: शुरूआती कारोबार में आज रुपया डॉलर के मुकाबले 30 पैसे टूटकर 68.84 के स्तर पर आ गया जो पिछले 39 महीनों का सबसे निचला स्तर है। इसके पीछे मुख्य वजह विदेशी कोषों की लगातार निकासी है।

कल घरेलू मुद्रा दिन के समय में अपने सबसे निचले स्तर 68.85 पर पहुंच गई थी। इससे पहले 28 अगस्त 2013 को यह 68.80 के स्तर पर बंद हुई थी।

मुद्रा कारोबारियों के अनुसार निर्यातकों की आेर से माह के अंत में डॉलर की मजबूत मांग, विदेशी कोषों की लगातार निकासी और अमरीका के केंद्रीय बैंक की आेर से ब्याज दरों में बढ़ौत्तरी की संभावना से घरेलू मुद्रा को नुकसान पहुंचा है। उनके मुताबिक घरेलू शेयर बाजारों की धीमी शुरूआत से भी रुपया कमजोर हुआ है।

कल रुपया 31 पैसे टूटकर 68.56 के स्तर पर बंद हुआ था जो पिछले नौ महीने में सबसे निचला स्तर था।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News