बेंगलुरु में 200 करोड़ रुपए के GST धोखाधड़ी का भंडाफोड़, 4 गिरफ्तार

punjabkesari.in Sunday, Nov 15, 2020 - 12:26 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः पिछले कुछ हफ्तों में 200 करोड़ रुपए से अधिक के अलग-अलग मामलों में कर की हेराफेरी करने वाले चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने कथित तौर पर कुछ वर्षों में 1,000 करोड़ रुपए की फर्जी सेवाओं के लिए चीनी लोगों सहित बहुराष्ट्रीय कंपनियों के लिए नकली चालान बनाए। यह हाल के दिनों में जीएसटी इंटेलिजेंस महानिदेशालय की बेंगलुरु जोनल इकाई द्वारा शहर में भंडाफोड़ किए गए जीएसटी फ्रॉड के बड़े मामलों में से एक है। 

500 करोड़ रुपए के बनाए फर्जी चालान
मुंबई स्थित चीनी फर्मों सहित कई जगहों पर छापे मारे गए और फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) से संबंधित दस्तावेज जब्त किए गए। कुल कर धोखाधड़ी की गणना अभी भी जारी है। खुफिया विंग के सूत्रों ने कहा कि दिल्ली के कमलेश मिश्रा ने फर्जी फर्मों के नाम पर 500 करोड़ रुपए के फर्जी चालान बनाए।

कमलेश मिश्रा ने देश भर के गरीब व्यक्तियों के नाम से 23 कंपनियां बनाईं, जिनमें बेंगलुरु के कुछ ऐसे भी थे जिनके पास पैन और आधार कार्ड था। एक अधिकारी ने कहा, "उन्होंने अपने दस्तावेजों का उपयोग करने के लिए अपने नाम से कंपनियों को शुरू करने के लिए 80 करोड़ रुपए के नकली चालान बनाए।"

कमलेश मिश्रा ने दिखाया कि उन्होंने अपनी काल्पनिक फर्मों में उच्च लाभ के लिए उत्पाद बेचे और उन्हें बिलों से छूट और बड़े ऋण प्राप्त करने में मदद करने के लिए एक बड़े कारोबार का अनुमान लगाया। बेंगलुरु के एक अधिकारी ने कहा, "हमने छापेमारी की और उन लोगों की पहचान की, जिन्होंने मिश्रा को फर्जी कंपनियों में निदेशक बनाया। जीएसटी धोखाधड़ी का पता लगाने के बाद हमने उन्हें गिरफ्तार किया।"

चीनी फर्मों के लिए फर्जी चालान जारी किए
इंटेलिजेंस अधिकारी ने कहा, 'बंगालुरु के बिजनेसमैन बियालदुगु कृष्णैया ने कुछ चीनी लोगों के साथ मिलीभगत करके जंप मंकी प्रमोशन इंडिया लिमिटेड नाम की एक फर्म बनाई थी। फर्म के माध्यम से कृष्णा ने भारत में अच्छी तरह से स्थापित चीनी फर्मों के लिए फर्जी चालान जारी किए, जिसमें दावा किया गया कि उन्होंने सामान या सेवाएं बेचीं। लाभ के रूप में, उन्हें चाइना कंस्ट्रक्शन सोसैम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड और क्वॉलिक कंस्ट्रक्शंस द्वारा भेजे गए 53 करोड़ रुपये मिले। उन्होंने वीचैट मैसेजिंग सेवा के माध्यम से उनके साथ बातचीत की और चीनी व्यक्तियों के लिए बड़ी रकम के लिए क्रिप्टोक्यूरेंसी खरीदारी भी की।'

चल रही है जांच
हाल ही में मुंबई में कुछ चीनी फर्मों पर छापा मारा गया और महत्वपूर्ण दस्तावेज जब्त किए गे। उनकी गिरफ्तारी के बाद, कृष्णा को बेंगलुरु जेल ले जाया गया। विदेशी नागरिकों के साथ उनके पैसे के लेन-देन की जांच चल रही है।

कर्नाटक की विभिन्न बहुराष्ट्रीय कंपनियों के पक्ष में फर्जी चालान जारी करने के लिए बेंगलुरु स्थित फर्म बेनस्टार पावर टेक्नोलॉजीज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड का भंडाफोड़ किया गया। अधिकारी ने कहा, "किंगपिन, बेनस्टार के निदेशक सुरेश मेहता हैं और उन्हें बेंगलुरु में गिरफ्तार किया गया और एक बहुराष्ट्रीय कंपनी से 12 करोड़ रुपए बरामद किए गए।"
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News