रोजगार खत्म करने वाले नियमों को वापस ले रहे हैं: ट्रंप

punjabkesari.in Saturday, May 13, 2017 - 05:43 PM (IST)

वाशिंगटनः राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार देश में उन नियमों को वापस ले रही है जिनकी वजह से रोजगार खत्म हो रहे हैं और इसके लिए ‘अमरीकी ऊर्जा विकास कार्यक्रम’ को बढ़ावा दिया जा रहा है ताकि देश में हजारों नौकरियां सृजित की जा सकें। 

देश के नाम अपने साप्ताहिक रेडियो संबोधन में ट्रंप ने कहा, ‘‘हम नौकरियां खत्म करने वाले नियमों को वापस ले रहे हैं। इन नियमों की वजह से कंपनियों के लिए अमरीका में वृद्धि करना और नए रोजगार पैदा करना मुश्किल हो रहा है। इसके साथ ही हम अमरीकी ऊर्जा विकास कार्यक्रम को भी आगे बढ़ा रहे हैं जो देश में हजारों नौकरियों का सृजन करेगा।’’  

ट्रंप ने कहा कि उनकी सरकार हर दिन नए अवसरों को सृजित करने और कम होते विकास, गिरते पारिश्रमिक और खत्म होती नौकरियों की स्थिति को बदलने के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा, ‘‘हम अमरीकी कर्मचारियों की नौकरियां समाप्त करने की स्थिति को समाप्त करने में लगे हैं, हम अमरीकी उद्योग, विनिर्माण क्षेत्र और व्यावसाय जगत पर बढ़ते बोझ को हल्का करने में लगे हैं।’’  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News