जियो ने एयरटेल, वोडाफोन पर लगाए आरोप
punjabkesari.in Friday, Sep 16, 2016 - 12:05 PM (IST)

नई दिल्लीः रिलायंस जियो व मौजूदा दूरसंचार कंपनियों के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। इन कंपनियों में इंटरकनैक्शन का मुद्दा सुलझा ही नहीं था कि रिलायंस जियो ने भारती एयरटेल, आइडिया सेल्यूलर व वोडाफोन पर आरोप लगाया है कि वे अपने ग्राहकों के मोबाइल नंबर पोर्टेबिलिटी (एम.एन.पी.) संबंधी आग्रह को खारिज कर रही हैं।
जियो का कहना है कि इन कंपनियों के ये ग्राहक इस नई कंपनी की सेवाएं लेना चाहते हैं लेकिन कंपनियां एम.एन.पी. में उनकी मदद नहीं कर रहीं। रिलायंस जियो ने इस बारे में दूरसंचार नियामक ट्राई को पत्र लिखा है। उक्त कंपनियों से इस बारे में टिप्पणी नहीं मिल सकी है। हालांकि वोडाफोन के एक प्रवक्ता ने कहा, "एम.एन.पी. के मुद्दे को ट्राई के साथ बैठक में सुलझा लिया गया था।"
इन कंपनियों का कहना है
वोडाफोन और एयरटेल ने भी इस आरोप पर सफाई दी है। वोडाफोन को कहना है कि पोर्टेबिलिटी के इश्यू पर भी इंटरकनैक्शन के इश्यू के साथ ही ट्राई के साथ मीटिंग में बात हो चुकी है। वहीं एयरटेल का कहना है कि आरोप सही नहीं हैं और सभी रिक्वेस्ट पर गाइडलाइन के हिसाब से प्रॉसेस किया जा रहा है।
इंटरकनैक्शन भी बना था इश्यू
इसके पहले रिलायंस जियो ने ट्राई से इंटरकनैक्शन इश्यू को लेकर भी शिकायत की थी। जियो ने कहा था कि दूसरी कंपनियां जियो से होने वाली कॉल को अपने नैटवर्क पर इंटरकनैक्शन नहीं दे रही हैं, जिससे कॉल ड्रॉप की समस्या आ रही है। फिलहाल ट्राई की दखल के बाद एयरटेल, आइडिया और वोडाफोन जैसी कंपनियां जियो को पर्याप्त इंटरकनैक्शन प्वाइंट देने की बात कह चुकी हैं।