सरकार के नोटिस को चुनौती देगी रिलायंस

punjabkesari.in Saturday, Nov 05, 2016 - 03:29 PM (IST)

मुंबईः रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने कहा है कि वह ‘केजी बेसिन गैस चोरी’ मामले में 1.55 अरब डॉलर के हर्जाने की मांग वाले नोटिस को न्यायाधिकरण में चुनौती देगी। कृष्णा-गोदावरी बेसिन में सरकारी तेल एवं गैस अन्वेषण कंपनी ओ.एन.जी.सी. के तेल क्षेत्र की सीमा के काफी करीब रिलायंस ने कुआं खोदा था। आरोप है कि उसके ऐसा करने से ओ.एन.जी.सी. के तेल क्षेत्र से गैस रिसकर रिलायंस के कुएं में आ गई जिससे सरकारी कंपनी को आर्थिक नुकसान हुआ है।

आर.आई.एल. ने शुक्रवार देर रात जारी बयान में कहा कि उसने किसी प्रकार किसी कानून का उल्लंघन नहीं किया है तथा उसे जिम्मेदारी ठहराकर किसी प्रकार के हर्जाने की मांग नहीं की जा सकती। उसने कहा, ''आर.आई.एल. उत्पादन सांझाकरण अनुबंध (पीएससी) के तहत विवाद निपटान प्रणाली का इस्तेमाल करेगी तथा सरकार को न्यायाधिकरण में मामला निपटाने के लिए नोटिस देगी। कंपनी को विश्वास है कि वह (न्यायाधिकरण में) अपनी स्थिति स्पष्ट करने में कामयाब रहेगी तथा यह साबित कर देगी कि सरकार का दावा अनुचित है।''
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News