राइट्स की तीसरी तिमाही में आय 42.6% बढ़कर 562 करोड़ रुपए

punjabkesari.in Wednesday, Feb 13, 2019 - 03:44 PM (IST)

नई दिल्लीः रेल मंत्रालय के अधीन आने वाली कंपनी राइट्स का दिसंबर में समाप्त तीसरी तिमाही में राजस्व 562 करोड़ रुपए रहा। एक साल पहले की अक्टूबर-दिसंबर अवधि की तुलना में इसमें 42.6 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

कंपनी की ओर से जारी बयान के मुताबिक, राइट्स के निदेशक मंडल ने मंगलवार को बैठक में 31 दिसंबर 2018 को समाप्त कंपनी के तिमाही और नौ महीने के नतीजों को अनुमति दी। राइट्स लिमिटेड के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक राजीव मेहरोत्रा ने कहा, 'मुझे यह बताते हुए बहुत खुशी हो रही है कि परियोजनाओं के क्रियान्वयन पर ध्यान देने से कंपनी की कुल आय चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 562 करोड़ रुपए दर्ज की गई, जो कि एक साल पहले की इसी तिमाही की तुलना में 42.6 प्रतिशत अधिक है।' 31 दिसंबर 2018 को समाप्त नौ महीने की अवधि में उसकी कुल आय 1,402 करोड़ रुपए रही। सालाना आधार पर इसमें 38.2 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News