हर महीने 3 नहीं, एक रिटर्न भरनी होगीः अधिया

punjabkesari.in Monday, Jul 03, 2017 - 10:53 AM (IST)

नई दिल्ली: गुड्स एंड सर्विसेज टैक्स (जी.एस.टी.) के बारे में चल रही 7 अफवाहों पर रैवेन्यू सैक्रेटरी हसमुख अधिया ने ट्वीट कर सफाई दी। उन्होंने कहा कि अफवाहों पर ध्यान न दें। जी.एस.टी. से ईमानदार टैक्सपेयर्स को फायदा होगा। इसके लागू करने की प्रोसैस पूरी तरह ट्रांसपेरैंट है। उन्होंने बताया कि हर महीने 3 बार नहीं सिर्फ एक बार रिटर्न फाइल करनी होगी।
PunjabKesari
1 प्र. जी.एस.टी. के तहत बिजनैस करने के लिए सभी इनवॉइस कम्प्यूटर या इंटरनैट पर ही जैनरेट करने होंगे? 
सच्चाई: नहीं, इनवॉइस मैनुअल भी जैनरेट किया जा सकेगा।

2 प्र. जी.एस.टी. के तहत बिजनैस करने के लिए हर वक्त इंटरनैट की जरूरत होगी? 
सच्चाई: नहीं, इंटरनैट की जरूरत सिर्फ  जी.एस.टी. के तहत मंथली रिटर्न फाइिंलग के दौरान होगी।

3 प्र. मेरे पास प्रोविजनल आई.डी. है लेकिन जी.एस.टी. के तहत बिजनैस करने के लिए फाइनल आई.डी. का इंतजार है?
सच्चाई: ऐसा कुछ नहीं है। प्रोविजनल आई.डी. आपका फाइनल जी. एस. टी. आई.एन. नंबर है, अपना बिजनैस स्टार्ट करें।

4 प्र. पहले जब मैं ट्रेड करता था वह जी.एस.टी. के दायरे से बाहर था। क्या मुझे बिजनैस करने के लिए नए सिरे से रजिस्ट्रेशन की जरूरत है? 
सच्चाई: आप अपना बिजनैस जारी रख सकते हैं। बस आपको इतना करना है कि 30 दिनों के अंदर अपना रजिस्ट्रेशन करवा लें।

5 प्र. जी.एस.टी. के तहत हर महीने 3 बार रिटर्न फाइल करनी होगी? 
सच्चाई: नहीं, सिर्फ  एक बार ही रिटर्न फाइल करनी होगी जिसके 3 पार्ट होंगे। पहला पार्ट डीलर फाइल करेगा जबकि बचे 2 पार्ट कम्प्यूटर खुद ही भर लेगा।

6 प्र. छोटे डीलर्स को भी रिटर्न फाइल करने के दौरान इनवॉइस के आधार पर पूरी डिटेल देनी होगी? 
सच्चाई: जो रिटेल बिजनैस (बी2सी) में हैं, उन्हें टोटल सेल्स की सिर्फ  समरी फाइल करनी होगी।

7 प्र. जी.एस.टी. के तहत नए रेट वैट की तुलना में ज्यादा होंगे? 
सच्चाई: यह सिर्फ  देखने में ज्यादा लग रहा है क्योंकि पहले एक्साइज ड्यूटी और दूसरे टैक्स छिपे हुए होते थे। जी.एस.टी. में इन सबको शामिल कर दिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News