इस नामी कंपनी के चेयरमैन हो रहे रिटायर!

punjabkesari.in Tuesday, Jun 27, 2017 - 05:00 PM (IST)

नई दिल्लीः इंफोसिस चेयरमैन आर शेषासाई ने रिटायरमेंट का एलान कर दिया है। शेषासाई ने बंगलुरू में कंपनी की 36वीं ए.जी.एम. में इस बात की घोषणा की। उन्होंने इस बात से इनकार किया कि इंफोसिस के फाउंडरों और मैनेजमेंट के बीच कोई विवाद है। पिछले दिनों इंफोसिस फाउंडर एन आर नारायणमूर्ति ने कॉरपोरेट गवर्नेंस और कंपनी के प्रदर्शन को लेकर सवाल उठाए थे। ए.जी.एम. में शेषासाई ने कहा कि कंपनी प्रोमोटरों के सुझाव को गंभीरता से लेती है और आगे भी उनकी सलाह लेती रहेगी।
PunjabKesari
अपने संबोधन में शेषासाई ने बताया कि इंफोसिस की कोशिश शेयरधारकों को बेहतर रिटर्न देने की है और वित्त वर्ष 2018 में वो शेयरधारकों में 13000 करोड़ रुपए बांटेगी। निवेशकों को अच्छे रिटर्न का भरोसा है। पूर्व सी.एफ.ओ. राजीव बंसल को दिए गए पैकेज के मामले में आर शेषासाई ने ये कहा कि बंसल को अब तक 5.25 करोड़ रुपए दिए गए हैं और इस तरह के विवादों से बचने के लिए बोर्ड ने एक्जिक्यूटिव लीडरशिप कंपन्सेशन पॉलिसी बनाई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News