खुदरा महंगाई दर मई में बढ़कर 3.05%, 7 महीनों में सबसे ज्यादा

punjabkesari.in Wednesday, Jun 12, 2019 - 06:16 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः मई में खुदरा महंगाई दर में बढ़ोतरी देखने को मिली। मई में खुदरा महंगाई दर बढ़कर 3.05 फीसदी हो गई। बुधवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक एक महीना पहले यानि अप्रैल में महंगाई दर 2.99 फीसदी थी। अक्टूबर 2018 के बाद पहली बार महंगाई दर इस लेवल पर आई है। उस वक्त महंगाई दर 3.38 फीसदी थी। मई में कोर सीपीआई अप्रैल के 4.6 फीसदी से घटकर 4.2 फीसदी पर रही है।

PunjabKesari

खाद्य पदार्थों की महंगाई बढ़ी
महीने दर महीने आधार पर मई में खाद्य पदार्थों की महंगाई 1.1 फीसदी से बढ़कर 1.83 फीसदी पर रही है जबकि सब्जियों की महंगाई 2.87 फीसदी से बढ़कर 5.46 फीसदी पर पहुंच गई है। महीने दर महीने आधार पर मई में ईंधन और बिजली की मंहगाई दर 2.56 फीसदी से घटकर 2.48 फीसदी पर आ गई है। वहीं हाउसिंग की महंगाई दर अप्रैल के 4.76 फीसदी से बढ़कर 4.82 फीसदी पर रही है।

PunjabKesari

महीने दर महीने आधार पर मई में अनाजों की महंगाई दर 1.17 फीसदी से बढ़कर 1.24 फीसदी पर रही है। वहीं कपड़ों और जूतों की महंगाई अप्रैल के 2.01 फीसदी से घटकर 1.8 फीसदी रही है। मई में दालों की महंगाई दर में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है, महीने दर महीने आधार पर मई में दालों की महंगाई दर -0.89 फीसदी से बढ़कर 2.13 फीसदी पर पहुंच गई है।

अप्रैल में आईआईपी बढ़कर 3.4%
अप्रैल में सरकार को ग्रोथ के मोर्चे पर राहत मिलती दिखी है। अप्रैल में आईआईपी मार्च के 0.4 फीसदी से बढ़कर 3.4 फीसदी पर आ गई है। महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में माइनिंग ग्रोथ 0.8 फीसदी से बढ़कर 5.1 फीसदी और मैन्युफैक्चरिंग ग्रोथ -0.4 फीसदी से बढ़कर 2.8 फीसदी पर आ गई है। इसी तरह इलेक्ट्रिसिटी प्रोडक्शन में भी बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में इलेक्ट्रिसिटी ग्रोथ 2.2 फीसदी से बढ़कर 6 फीसदी पर रही है।

PunjabKesari

महीने दर महीने आधार पर प्राइमरी गुड्स की ग्रोथ 2.5 फीसदी से बढ़कर 5.2 फीसदी पर आ गई है। महीने दर महीने आधार पर कैपिटल गुड्स की ग्रोथ -8.7 फीसदी से बढ़कर 2.5 फीसदी रही है वहीं इंटरमीडियेट गुड्स की ग्रोथ -2.5 फीसदी से बढ़कर 1 फीसदी रही है।

अप्रैल में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की ग्रोथ में भी बढ़ोतरी हुई है। महीने दर महीने आधार पर अप्रैल में कंज्यूमर ड्यूरेबल्स की ग्रोथ -5.1 फीसदी से बढ़कर 2.4 फीसदी पर आ गई है जबकि कंज्यूमर नॉन ड्यूरेबल्स की ग्रोथ 0.3 फीसदी से बढ़कर 5.2 फीसदी पर आ गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

jyoti choudhary

Recommended News

Related News