Retail inflation April 2025: अप्रैल में खुदरा महंगाई घटकर 3.16% पर पहुंची, जुलाई 2019 के बाद सबसे निचला स्तर

punjabkesari.in Tuesday, May 13, 2025 - 04:21 PM (IST)

बिजनेस डेस्कः देश में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (CPI) आधारित खुदरा महंगाई दर (Retail Inflation) अप्रैल 2025 में घटकर 3.16 प्रतिशत पर आ गई है, जो जुलाई 2019 के बाद सबसे निचला स्तर है। जो उपभोक्ताओं के लिए राहत की खबर है। सरकार द्वारा मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, यह गिरावट मुख्य रूप से खाद्य वस्तुओं की कीमतों में नरमी और स्थिर ऊर्जा लागत के चलते दर्ज की गई है। लगातार तीसरे महीने महंगाई दर भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के 4% के लक्षित स्तर से नीचे बनी हुई है, जिससे मौद्रिक नीति में संभावित राहत की उम्मीद बढ़ गई है। इससे पहले मार्च 2025 में खुदरा मुद्रास्फीति 3.34% रही थी। 

खाद्य महंगाई में बड़ी राहत

खाद्य वस्तुओं की महंगाई दर अप्रैल में घटकर 1.78% हो गई, जो मार्च में 2.69% थी।
सब्जियों के दाम में सालाना आधार पर 11% की गिरावट दर्ज की गई, जबकि मार्च में यह गिरावट 7.04% थी।
अनाज (Cereals) की कीमतों में 5.35% की वृद्धि हुई, जो मार्च में 5.93% थी।
दालों के दाम में 5.23% की गिरावट आई, जबकि पिछले महीने यह गिरावट 2.73% थी।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

jyoti choudhary

Related News