आम बजट से पहले महंगाई के मोर्चे पर मोदी सरकार को बड़ी राहत, दिसंबर में घटकर इतने प्रतिशत पर आई खुदरा मंहगाई
punjabkesari.in Thursday, Jan 12, 2023 - 06:06 PM (IST)
नेशनल डेस्कः देश का आम बजट पेश होने से पहले मोदी सरकार को मंहगाई के मोर्चे पर बड़ी राहत मिली है। देश में दिसंबर महीने में खुदरा महंगाई में गिरावट दर्ज की गई है। आंकड़ों के मुताबिक, दिसंबर में खुदरा महंगाई दर घटकर 5.72 प्रतिशत पर आ गई है। जबकि नवंबर में यह 5.88 प्रतिशत थी।
उल्लेखनीय है कि पिछले 12 महीनों में यह सबसे कम दर है। गौर करने की बात है कि मुख्य रूप से खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी के कारण खुदरा महंगाई दर में कमी आई है। नवंबर में भी खाद्य पदार्थों के दाम में कमी के चलते यह घटकर 11 महीने के निचले स्तर 5.88 प्रतिशत पर आ गई थी।
