रेनो क्विड AMT को लेकर नई जानकारी सामने आई

punjabkesari.in Monday, Nov 07, 2016 - 12:37 PM (IST)

नई दिल्लीः फ्रांसीसी बहुराष्ट्रीय वाहन निर्माता कंपनी Renault लंबे समय के इंतजार के बाद मशहूर एंट्री-लेवल हैचबैक कार Kwid का AMT वर्जन भारत में लांच करने जा रही है। रेनो क्विड एमटी को नवंबर के दूसरे हफ्ते में लांच किया जाएगा। रेनो क्विड एएमटी 1.0-लीटर वर्जन के साथ उपलब्ध होगी। आइए, जानते हैं इस कार से जुड़ी ऐसी बातें जो आप इसे खरीदने से पहले जरूर जानना चाहेंगे।

1. रेनो क्विड एएमटी वर्जन में Bosch का एएमटी शिफ्टर लगाया गया है। रेनो क्विड में लगा एएमटी सिस्टम को अभी तक का सबसे बेहतरीन एएमटी सिस्टम कहा जा सकता है। क्विड ईज़ी-आर (एएमटी) में कंवेंशनल गियर शिफ्ट लीवर नहीं लगाया गया है। इसकी जगह कार में एक रोटरी नॉब लगाई गई है जिसमें तीन ऑप्शन: D (ड्राइव), N (न्यूट्रल) और R (रिवर्स) आदि मौजूद हैं। ड्राइवर इस नॉब को घुमा कर मोड सेलेक्ट कर सकता है। ऐसा रोटरी नॉब हमें जगुआर और लैंड रोवर जैसी गाड़ियों में देखने को मिलती हैं।

2. गियर सेलेक्टर में 3 मोड दिए गए हैं लेकिन कार में स्पोर्ट मोड मौजूद नहीं है। रेनो क्विड एएमटी में 'ब्रेक होल्ड' फीचर दिया गया है। इस फीचर की मदद से गाड़ी तब तक आगे नही बढ़ेगी जब तक ड्राइवर थ्रॉटल पेडल का इस्तेमाल नहीं करेगा। 

3. रेनो क्विड एएमटी में 1.0-लीटर इंजन लगा है जो 67 बीएचपी की अधिकतम पावर और 91Nm का अधिकतम टॉर्क जनरेट करता है। रेनो क्विड का एएमटी गियरबॉक्स काफी स्मूथ है। कार में लगे एएमटी गियरबॉक्स के फर्स्ट और सेकेंड गियर में आपको हल्का सा झटका महसूस हो सकता है लेकिन कुल मिलाकर बाकी गियर्स काफी स्मूथ हैं। ये कार रोज़ाना इस्तेमाल के लिए भी काफी आरामदायक है। 

4. जानकारी के मुताबिक एएमटी ऑप्शन सिर्फ कार के टॉप-ऑफ-द-लाइन RXT वेरिएंट में उपलब्ध होगा। अनुमान के मुताबिक इसकी कीमत स्टैंडर्ड 1.0-लीटर RXT वेरिएंट से करीब 40,000 रुपए ज्यादा हो सकती है और कार की अनुमानित कीमत 4.40 लाख रुपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) बताई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News