रेनो ने पेश किया डस्टर का एक्सट्रीम कांसेप्ट, देखें तस्वीरें

punjabkesari.in Sunday, Nov 13, 2016 - 05:30 PM (IST)

नई दिल्लीः ब्राजील में चल रहे साओ पाउलो (Sao Paulo) इंटरनैशनल मोटर शो 2016 के दौरान रेनो ने डस्टर कार का एक्सट्रीम कॉन्सेप्ट पेश किया है। इस SUV को रीनॉल्ट डिजाईन लैटिन अमेरिका और RADL ने मिलकर विकसित किया है। इस डस्टर के कॉन्सेप्ट को ऑल व्हील ड्राइव के तहत बनाया गया है, साथ ही इसके मौजूदा इंजन को भी बेहतरीन इंजन से अपग्रेड किया है। 

इंजन 
रेनो डस्टर के एक्सट्रीम कांसेप्ट में 2.0 लीटर फोर-सिलिंडर फ्लेक्स-फ्यूल इंजन लगा है जो 143bhp की पावर जनरेट करता है। इस इंजन को 6-स्पीड मैन्युअल ट्रांसमिशन से लैस किया गया है। 
PunjabKesari

डस्टर के एक्सट्रीम कांसेप्ट को पहले से ज्यादा दमदार और आकर्षक बनाया गया है। हाइलाइट फीचर के तौर पर इसमें नया बम्पर, रूफ माउंटेड एग्जॉस्ट, रूफ माउंटेड कैरियर के साथ रूफ रेल्स, एलईडी लाइट बार और टोइंग हुक दिया गया हैं। 
PunjabKesari

कार के बाजार में आने पर यह स्टैंडर्ड वर्जन की तुलना में लगभग 10,000 रूपए महंगी होगी और इसकी कीमत 9.64 लाख रूपए (एक्स-शोरूम, दिल्ली) से शुरू होगी।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News